हारे का तू है सहारा सांवरे लिरिक्स – Hare Ka Tu Sahara Saware Lyrics
आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन हारे का तू है सहारा सांवरे लिरिक्स के बारे में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है, और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर है। श्याम जी का यह भजन हारे का तू है सहारा संवारे लिरिक्स हिंदी में दिया है।
हारे का तू है सहारा सांवरे लिरिक्स हिंदी में
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा साँवरे,
नहीं और सहा जाए,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे ||
हमे अपनी आँखों से दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे मज़बूर नहीं करना,
अपनों के सताए हैं,
तेरी शरण में आये हैं,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे ||
हम है कितने हारे, परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की सच्चाई बह रही है,
ये नीर जो बहता है,
रो रो के कहता है,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे ||
कितने भी हमपे हँसे ये ज़माना,
संजू कन्हैयाँ से नाता है पुराना,
संतोष यही मन में तुम हो मेरे जीवन में,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे ||
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाए,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे ||
हारे का तू है सहारा सांवरे लिरिक्स वीडियो
अन्य भजन :-