अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी लिरिक्स Arji Hamari Marji Tumhari Lyrics
नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉक में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लाए हैं भगवान श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।
आज हम आपको एक बहुत ही मधुर और मनमोहक भजन “ अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी लिरिक्स ” के विस्तार रूप से दे रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है,और अधिक मात्रा में वायरल भी हो रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही रसीला है। आपको भी लिरिक्स पसंद जरूर आएँगे जो की नीचे उल्लेखित है।
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी लिरिक्स हिंदी मे
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी
चलती है सांवरिया
दुनिया ये सारी तुमको दातारी
कहती हैं सांवरिया ….सांवरिया
कहती हैं सांवरिया ……….
दर पे तुम्हारे आते हैं सारे
दिल की बातें सुनाने
कब किसको क्या तू देदेगा
कोई नहीं ये जाने
अदा यही प्यारी अच्छी तुम्हारी,
लगती हैं सांवरिया ….सांवरिया
लगती हैं सांवरिया ……….
जिसपे दया का हाथ हो तेरा
रहती ना उसको फिकर है
मस्त रहे वो मस्ती में तेरी
ऐसा ये तेरा असर है
उसपे कृपा की नज़र तुम्हारी
रहती हैं सांवरिया ….सांवरिया
रहती हैं सांवरिया ……….
तेरे बिना ना मुश्किल चलना
तेरी रज़ा में राज़ी है कुंदन ज्योति संग मेरे श्याम
तुजपे वारि उम्र ये सारी
लिख दी है सांवरिया ….सांवरिया
दुनिया ये सारी…………
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी लिरिक्स वीडियो