हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे लिरिक्स हिंदी में | Haath Kas Ke Pakad Le Mera Sanware Lyrics In Hindi   

हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे लिरिक्स – Haath Kas Ke Pakad Le Mera Sanware Lyrics 

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे लिरिक्स हिंदी में लेके आए है।  जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है ,और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर है। आपको भी लिरिक्स पसंद आएँगे जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है। 

 

हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे लिरिक्स हिंदी में

 

तेरी करुणा की घनी छाँव में,

जी लगता है,

सांवरे अब तो तेरे,

गाँव में जी लगता है,

अश्क रुकते नहीं,

आँखों में मेरी रोके से,

इनका तो बस,

तेरे पांवों में जी लगता है ||

 

हाथ कस के पकड़ ले,

मेरा सांवरे,

मैं छुड़ाना भी चाहूँ,

छुड़ाना सकूँ,

मेरी हार साँस पे,

श्याम लिख इस तरह,

मैं मिटाना भी चाहूँ,

मिटाना ना सकूँ,

हाथ कस के पकड ले,

मेरा सांवरे,

मैं छुड़ाना भी चाहूँ,

छुड़ाना सकूँ ||

 

मुझको लूटने का डर,

जग के मेले में है,

पाँच डाकू भी संतो के,

रेले में है,

ठगनी माया की,

मीठी सी बातो में मैं,

कभी आना भी चाहूँ तो,

आ ना सकूँ,

हाथ कस के पकड ले,

मेरा सांवरे,

मैं छुड़ाना भी चाहूँ,

छुड़ाना सकूँ ||

 

हाथ में तेरे जब तक,

मेरा हाथ है,

मुझको छुले कोई,

किसकी औकात है,

श्याम प्यारे तू,

सदा मेरे साथ है,

मैं भूलाना भी चाहूँ,

भुला ना सकूँ,

हाथ कस के पकड ले,

मेरा सांवरे,

मैं छुड़ाना भी चाहूँ,

छुड़ाना सकूँ ||

 

श्याम ‘संदीप’ को तू,

बना बांसुरी,

नाचू छम छम छमाछम,

सर किसी और दर पे,

कभी सांवरे,

मैं झुकना भी चाहूँ,

झुकाना सकूँ,

हाथ कस के पकड ले,

मेरा सांवरे,

मैं छुड़ाना भी चाहूँ,

छुड़ाना सकूँ ||

 

हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे,

मैं छुड़ाना भी चाहूँ,

छुड़ाना सकूँ,

मेरी हार साँस पे,

श्याम लिख इस तरह,

मैं मिटाना भी चाहूँ,

मिटाना ना सकूँ,

हाथ कस के पकड ले,

मेरा सांवरे,

मैं छुड़ाना भी चाहूँ,

छुड़ाना सकूँ ||

 

हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे लिरिक्स वीडियो 

 

 

अन्य भजन :-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *