Loading...
Mon - Sun - 24 Hourse Available
info@astroupdate.com
आये हैं गणेश जी सज धज के भजन लिरिक्स हिंदी में | Aaye Hai Ganesh Ji Saj Dhaj Lyrics In Hindi
February 11, 2023

आये हैं गणेश जी सज धज के भजन लिरिक्स हिंदी में | Aaye Hai Ganesh Ji Saj Dhaj Lyrics In Hindi

आये हैं गणेश जी सज धज के भजन लिरिक्स – Aaye Hai Ganesh Ji Saj Dhaj Lyrics 

 

नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉक में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लाए हैं भगवान श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। 

 

आये हैं गणेश जी सज धज के भजन लिरिक्स हिंदी में – Aaye Hai Ganesh Ji Saj Dhaj Ke Hindi Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही मधुर और मनमोहक भजन “ आये हैं गणेश जी सज धज के भजन  के विस्तार रूप से दे रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है,और अधिक मात्रा में वायरल भी हो रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही रसीला है। आपको भी लिरिक्स पसंद जरूर आएँगे जो की नीचे  उल्लेखित है।

 

 आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के।

लड्डूओं का तुम्हे भोग है भाता,

मूषक के असवार हो,

जो भी सच्चे मन से पूजे,

करते बेड़ा पार हो,

देवो में तुम देव निराले,

देवो में तुम देव निराले,

पूजे तुम्हे जहान हैं,

आये हैं गणेश जी,

जय हो जय हो जय हो,

आये हैं गणेश जी, जय हो,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के।

रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ के दाता,

शिव गौरा के लाल हो,

सबके संकट हरने वाले,

पूर्ण करते काज हो,

देव दिनेश की विनती सुनलो,

देव दिनेश की विनती सुनलो,

गावे सुबह और शाम है,

आये हैं गणेश जी,

जय हो जय हो जय हो,

आये हैं गणेश जी, जय हो,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के।

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

नाचेंगे हम भी रज रज के,

आये हैं गणेश जी सज धज के,

 नाचेंगे हम भी रज रज के।

 

आये हैं गणेश जी सज धज के भजन वीडियो 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *