जादू मेरे श्यामजी का सर चढ़ के बोले लिरिक्स JADU MERE SHYAMJI KA LYRICS
नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉक में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लाए हैं भगवान श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।
आज हम आपको एक बहुत ही मधुर और मनमोहक भजन “जादू मेरे श्यामजी का सर चढ़ के बोले लिरिक्स” के विस्तार रूप से दे रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है,और अधिक मात्रा में वायरल भी हो रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही रसीला है। आपको भी लिरिक्स पसंद जरूर आएँगे जो की नीचे उल्लेखित है।
जादू मेरे श्यामजी का सर चढ़ के बोले लिरिक्स हिंदी मे
जादू मेरे श्याम जी का सर चढ़ के बोले
जो भी आ जाए खाटू मस्ती में डोले,
जादू मेरे श्याम जी का,
सर चढ़ के बोले।
श्याम की मर्ज़ी बिना पत्ता ना हिलता,
श्याम की कृपा बिना कुछ भी ना मिलता,
घुट घुट के जीता प्यारे खाटू में हो ले,
जादू मेरे श्याम जी का,
सर चढ़ के बोले।
श्याम प्यारे से तू भी नैना लड़ा ले,
मन में तू थोड़ा विश्वास जगा ले,
बड़े से बड़ा काम होता बिन बोले,
जादू मेरे श्याम जी का,
सर चढ़ के बोले।
चरणों में श्याम जी के मन को लगा ले,
श्याम प्यारे को अपने दिल की सुना ले,
श्याम का हो जायेगा तू भी हौले हौले,
जादू मेरे श्याम जी का,
सर चढ़ के बोले।
खाटू वाले श्याम की ये दुनिया दीवानी,
बिन माँगे झोली भरे शीश का दानी,
दीपक किस्मत के ताले श्याम जी ने खोले,
जादू मेरे श्याम जी का,
सर चढ़ के बोले।
जादू मेरे श्याम जी का सर चढ़ के बोले
जो भी आ जाए खाटू मस्ती में डौले,
जादू मेरे श्याम जी का,
सर चढ़ के बोले।
जादू मेरे श्यामजी का सर चढ़ के बोले लिरिक्स वीडियो