सूर्य ग्रह के उपाय
सूर्य ग्रह के उपाय – सूर्य ग्रह हमारे यश,गौरव,और मान सम्मान का प्रतिक माना जाता है।
यदि हमारी कुंडली में सूर्य ग्रह कजोर होता है। तो हमें हर क्षेत्र कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तो हम आज जानेंगे ज्योतिषीय शास्त्र में बताये गए कुछ उपायों के बारे में।
सूर्य ग्रह के उपाय – हमारे ग्रहों-नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति हमारे जीवन में बहुत फलदायी और लाभकारी सिद्ध होती है। जबकि प्रतिकूल स्थिति हो तो उससे दोष भी उत्पन्न होते हैं। हमारे हिंदू धर्म में सूर्य को सभी ग्रहों में राजा कहा जाता है। सूर्य ग्रह हमारी यश, बल, गौरव और मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है। यदि हमारी कुंडली में सूर्य का दोष होने पर व्यक्ति को हर क्ष्रत्र में कठनाइयों से जूझना भी पड़ता है। कुंडली में सूर्य दोष होने पर किसी भी कार्य में सफलता की प्राप्ति नहीं होती है। आज हुमा आपको बताते हैं। कि ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के कुछ आसान उपाय।
सूर्य ग्रह के उपाय
सूर्य ग्रह के उपाय – हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,हमारी कुंडली में सूर्य कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि एवं मानसिक शांति की कमी हो जाती हैं। वह व्यक्ति रोगों से घिरा हुआ रहता है। व्यक्ति अपने आप को तनावग्रस्त भी महसूस करता है। जिस के कारण किसी भी कार्य को करने में उसे सफलता की प्राप्ति नहीं होती है। सूर्य ग्रह के दोष होने से जातक को परिवार में और व्यापार में दोनों में ही नुकसान को झेलना पड़ता है।
सूर्य ग्रह के उपाय – हमारे ज्योतिषि की मान्यताओं के अनुसार, अपने सूर्य ग्रह को मजबूत करने के हेतु प्रत्येक रविवार को लोटे में साफ-शुध्द जल को लेकर उसमें चंदन,लाल फूल,अक्षत एवं दूर्वा को डालकर सूर्य देव को अर्पित करें। इसी के साथ में निम्न मंत्र का जाप भी जरूर करें।
‘’ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।। ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।। शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमाः।’’।
सूर्य ग्रह के उपाय – ऐसा करने के अलावा आप रविवार का उपवास भी रखें। आपके ऐसा करने से सूर्य ग्रह शांत रहते हैं। और उनकी कृपा सदैव आप पर बनी रहती है। जब आपका सूर्य ग्रह कमजोर हो तो आपको को लाल,पीले रंग के वस्त्र, गुड़,सोना,गेंहू,लालकमल, मसूर की दाल आदि का आपको दान भी करना चाहिए।
आपको सूर्य ग्रह को शांत रखने हेतु माणिक्य रत्न को धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है। आप अपने घर की पूर्व दिशा को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करके ही रखें। ऐसा करने से भी आपका सूर्य ग्रह शांत रहेगा और आपको शुभ फल भी मिलता रहेगा।
सूर्य ग्रह के उपाय
सूर्य ग्रह के उपाय